News

जून, 2022 में 1.44 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा GST कलेक्शन

जून महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,44,616 करोड़ रुपये रहा है. अप्रैल 2022 में 1,67,540 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन रहा था उसके बाद जून का ये जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा दूसरा सबसे अधिक है. बीते वर्ष 2021 के जून महीने के मुकाबले जीएसटी कलेक्शन में 56 फीसदी का उछाल है. कुल कलेक्शन में सीजीएसटी (CGST) 25,306 करोड़ रुपये रहा तो एसजीएसटी (SGST) 32,406 करोड़ रुपये रहा है. IGST कलेक्शन 75,887 करोड़ रुपये रहा जिसमें 40,102 करोड़ रुपये आयातित सामानों से आया है. सेस कलेक्शन 11,018 करोड़ रुपये रहा है. 

जून महीने में केंद्र और राज्य सरकार का रेवेन्यू रेग्युलेर और एडहॉक सेटलमेंट के बाद 68,394 करोड़ रुपये सीजीएसटी के लिए रहा है तो 70,141 करोड़ रुपये एसजीएसटी के लिए रहा है. बीते वर्ष जून में जीएसटी कलेक्शन 92,800 करोड़ रुपये रहा है. उससे 56 फीसदी कलेक्शन जून, 2022 में रहा है. देश में 1 जुलाई 2017 को जीएसटी टैक्स सिस्टम के लागू होने के बाद से ये पांचवा मौका है जब मंथली जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. वहीं इस वर्ष मार्च महीने से हर महीने लगातार चौथे महीने कलेक्शन 1.40 लाख रुपये से ज्यादा रहा है. 

2022-23 वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानि अप्रैल से जून के बीच औसत जीएसटी कलेक्शन 1.51 लाख करोड़ रहा है जबकि 2021-22 की पहली तिमाही में जीएसटी कलेक्शन औसतन 1.10 लाख करोड़ रुपया रहा था. यानि पिछले वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीएसटी कलेक्शन 37 फीसदी बढ़ा है. दरअसल आर्थिक गतिविधि में तेजी, जीएसटी चोरी रोकने के लिए उठाये गए कदम खासतौर से फर्जी बिल बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के चलते जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है. 

Back to top button