News

केशव सृष्टि पुरस्कार १३ को

मुंबई, ११ नवंबर।बारहवाँ केशव सृष्टि पुरस्कार आगामी १३ नवंबर को श्रीमती मीनाक्षी निकम को मिलेगा। समाज के कमज़ोर वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए नि:स्वार्थ सेवा करनेवाले व्यक्ति और संस्था को पिछले ११ वर्षों से हर वर्ष केशव सृष्टि पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसके तहत एक लाख रुपये,स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र दिये जाते हैं। १२वां केशव सृष्टि पुरस्कार उपरोक्त तिथि को शाम छह बजे रामपुरिया सभागृह( विले पार्ले ) में दिया जाएगा। इस वर्ष यह पुरस्कार दिव्यांग, विधवा, परित्यक्ता एवं निराश्रित महिलाओं को पुनर्वसन में सहयोग करने के लिए मीनाक्षी निकम को प्रदान किया जाएगा। उनको दीपस्तंभ मनोबल संस्था के संस्थापक युजवेंद्र महाजन के हाथों महाराष्ट्र टाइम्स के संपादक पराग करंदीकर की विशेष उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किये जाएँगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button