IslamNews

यूपी के मदरसों में राष्ट्रगान होगा अनिवार्य !

मदरसा शिक्षा में सुधार को लेकर मदरसा बोर्डने योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण समारोह से पहले कुछ महत्त्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया। इस निर्णय के अनुसार सभी अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों में अब राष्ट्रगान अनिवार्य किया जाएगा , जिसे बच्चे और शिक्षक साथ मिलकर गाएंगे। बीते गुरुवार परिषद की एक बैठक में मदरसा शिक्षा के सुधार को लेकर चर्चा हुई, जिस दौरान कई बड़े प्रस्ताव पर मुहर लगी।  

मदरसा बोर्ड ने पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कुछ सख्त एक्शन लेने का भी फैसला किया है। यूपी मदरसा शिक्षा परिषद ने भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।  बता दें, यह फैसले मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए हैं।

दीनी पाठ्यक्रम के अलावा, मदरसों में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान आदि के भी एग्जाम होंगे। यानी अब परीक्षाओं में 6 पेपर होंगे। वहीं, वक्त-वक्त पर यह सर्वे भी होगी कि मदरसे में पढ़ाने वाले शिक्षकों के बच्चे मदरसे में ही पढ़ते हैं या कहीं और।

Back to top button