एक्सीडेंटल फायरिंग से 3 मिनिट में 124 किमी रफ्तार से पाकिस्तान में गिरी भारतीय मिसाइल

पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (ISPR) के डीजी मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने गुरुवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 9 मार्च को शाम 6.43 पर बेहद तेज रफ्तार से एक मिसाइल भारत से पाकिस्तान की तरफ दागी गई।
हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे पकड़ लिया, लेकिन यह तेजी से मियां चुन्नू इलाके में गिरी। भारत से पाकिस्तान पहुंचने में इसे 3 मिनट लगे। कुल 124 किलोमीटर दूरी तय की गई। 6.50 पर यह क्रैश हुई। कुछ घरों और प्रॉपर्टीज को नुकसान हुआ। यह मिसाइल भारत के सिरसा से दागी गई थी।
पाकिस्तान के कई लोग सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि भारत से छोड़ी गई मिसाइल का नाम ब्रह्मोस है। डीजी ISPR ने भी माना यह प्रोजेक्टाइल सोनिक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट या मिसाइल जैसा था और इसमें किसी तरह के हथियार या बारूद नहीं था।
भारत ने मानी गलती : हालांकि भारतीय रक्षा मंत्रालय ने मान लिया है कि यह घटना ‘एक्सीडेंटल फायरिंग’ की वजह से हुई और रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार शाम जारी बयान में कहा कि 9 मार्च 2022 को रूटीन मेंटेनेंस के दौरान टेक्निकल वजहों से यह घटना हुई। सरकार ने इस घटना पर दुख जताते हुए मामले को गंभीरता से लिया है और कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं।
विदेश कार्यालय ने कहा कि भारतीय राजनयिक को बताया गया कि इस उड़ने वाली वस्तु को अविवेकपूर्ण तरीके से छोड़े जाने से न केवल असैन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचा बल्कि इससे मानवीय जीवन पर भी खतरा पैदा हुआ। इससे पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में कई घरेलू/अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी खतरा पहुंचा और इसके चलते गंभीर विमान दुर्घटना हो सकती थी। विदेश कार्यालय के अनुसार उड़ने वाली भारतीय सुपर-सोनिक वस्तु की गति और ऊंचाई को देखें, तो यह 40,000 फुट की ऊंचाई पर थी और एयरलाइंस की उड़ान 35,000 से 42,000 फुट की ऊंचाई के बीच थी। यह यात्रियों की सुरक्षा के लिए बहुत खतरा हो सकती थी।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी इस घटना पर चिंता जताई। कुरैशी ने एक बयान में आरोप लगाया कि भारत ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करके निर्दोष लोगों के जीवन को खतरे में डाल दिया क्योंकि इससे सऊदी और कतर एयरलाइंस की उड़ानें, साथ ही साथ घरेलू उड़ानें भी प्रभावित हो सकती थी।
5 देशों को इसकी जानकारी देगा पाकिस्तान : उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के स्पष्टीकरण के बाद अपना अगला कदम तय करेगा। उन्होंने कहा कि पी-5 देशों (चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका) के दूतों को विदेश कार्यालय में बुलाया जाएगा और घटना के बारे में जानकारी दी जाएगी।
There is indeed. You can download it directly from unibet poker. Sign up for your playing account, then tap on the download app button. This will take you to iTunes where you can press install and download the app. We will help you download and install Unibet Poker on your computer in 3 steps below: Win one of three packages in our free-to-enter Mirror-only online poker tournament! What about Unibet Poker promotions then? You can play Unibet Open qualifiers to get a seat at their live poker series. Unlike most other poker sites, Unibet Poker doesn’t offer rakeback. Instead there are rewards available for players that complete challenges and missions, once again catering to casual players. Promotional Terms and Conditions\r\nThese Promotion Terms and Conditions including any applicable instructions on unibet.co.uk (\”Promotion Terms\”) apply to all Unibet promotions. By entering you accept and agree to be bound by these Promotion Terms. In addition, Unibet’s standard Terms and Conditions and Rule Book (\”Standard Terms\”) also apply (available at unibet.co.uk). In the event of any difference between these Promotion Terms and the Standard Terms, these Promotion Terms will prevail.
http://m.ccti.co.kr/bbs/board.php?bo_table=free&wr_id=202203
This year is already proving to be a thrilling one at both Liberty Slots and Lincoln Casino. The first month of 2017 is jam packed with awesome offers and the chance to get big rewards like free spins, special bonuses and cash prizes in several tournaments. Conventional users will admire the poker and slot assortments. It’s because they provide optimum fun even for low-budget players. The table casinos are also an excellent pick for poker and blackjack lovers. Liberty Rewards is the rewards program at Liberty Slots. Membership requires you have accrued $25 in deposits, which is why we recommend an initial deposit of at least $25. Perks include regular free bonuses, regular reload bonuses and comp points that are accrued on every wager you make. Comp points can be converted into bonus cash that has just a 1x rollover requirement.