EntertainmentNews

प्रख्यात अभिनेता रमेश देव का निधन

मुंबई : मराठी और हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता रमेश देव का 2 फरवरी को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 93 वर्ष के थे. रमेश देव ने अपने 60 साल के करियर में 250 से अधिक मराठी और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया. उन्हें हिंदी सिनेमा में आनंद और आप की कसम जैसी फिल्मों और मराठी फिल्म उद्योग में काम के लिए जाना जाता है.

रमेश देव का जन्म कोल्हापुर, महाराष्ट्र में 30 जनवरी 1929 को हुआ था. तीन दिन पहले ही रमेश देव ने अपना 93 वां जन्मदिन मनाया था. रमेश देव ने 1951 की मराठी फिल्म पातालाची पोर में एक कैमियो के जरिए फिल्मों में शुरुआत की. उनकी पहली पूर्ण भूमिका मराठी फिल्म अंधाला मगतो एक डोला (1956) में आई, जिसका निर्देशन राजा परांजपे ने किया था. उनकी पत्नी एक्ट्रेस सीमा देव हैं और दो बेटे अजिंक्य देव और अभिनय देव हैं.

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपना डेब्यू राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्म आरती के साथ साल 1962 में किया था। लेकिन उन्हें पहचान मिली थी 1971 में आई ऋषिकेष मुखर्जी की फिल्म आनंद के साथ। रमेश देव ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सितारों के साथ काम किया.

उन्होंने स्क्रीन पर डॉक्टर से लेकर विलेन और फैमिली फ्रेंड जैसे यादगार रोल किए. उनकी ट्रेडमार्क मूंछें और मुस्कान दर्शकों को आकर्षित करती थी. उन्होंने 60 के दशक में हिंदी सिनेमा की ओर रुख किया. उन्होंने हर तरह के रोल किए. वह आरती, आनंद, आप की कसम, मेरे अपने, जीवन मृत्यु, सरस्वतीचंद्र, तीन बहुरियां, खिलोना, घायल वन्स अगेन, जॉली एलएलबी जैसी फिल्मों में दिखे. फिल्म निर्माता हृषिकेश मुखर्जी की 1971 में आई फिल्म आनंद में रमेश ने डॉ प्रकाश कुलकर्णी की भूमिका निभाई, जिसे काफी पसंद किया गया. उन्होंने 30 से अधिक मराठी नाटकों में काम किया.

थिएटर से की करियर की शुरुआत

अपने करियर की शुरुआत उन्होंने थिएटर और टेलीविजन से की थी और बाद में उन्हें मराठी फिल्मों से लोकप्रियता हासिल हुई. फिल्मी करियर में उन्होंने कई फिल्मों, वृत्तचित्रों और टीवी सीरीज का निर्देशन किया और कुछ फीचर फिल्मों का निर्माण किया। उन्हें उनके काम के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.

कई अवॉर्ड्स किए हासिल

रमेश देव ने अपने नाम कई अवॉर्ड्स किए. बतौर एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में जब रमेश देव ने कदम रखा था तो इन्होंने मराठी ही फिल्म में काम किया था, जिसका नाम ‘पातलाची पोर’ था. इसमें इन्होंने कैमियो रोल प्ले किया था. 11 पुणे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2013 में इन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. फिल्म इंडस्ट्री में इनका काफी कॉन्ट्रीब्यूशन रहा है.

रमेश देव की कास्टिंग, आनंद में उनकी पत्नी सीमा देव के साथ हुई थी। सीमा देव भी हिंदी और मराठी फिल्मों का जाना माना नाम हैं। सीमा देव और रमेश देव ने एक साथ लगभग 70 से ऊपर फिल्में की हैं लेकिन उनकी सबसे यादगार फिल्म आनंद रही जहां उन्होंने डॉक्टर कपल की भूमिका निभाई थी।

आखिरी हिंदी फिल्म
रमेश देव, आखिरी बार सनी देओल स्टारर घायल रिटर्न्स में नज़र आए। इससे पहले वो अक्षय कुमार स्टारर जॉली एलएलबी 2 में भी नज़र आए थे।

Back to top button